About Our Institute
Four Units of Vidya Bharti B.Ed College have been sanctioned by NCTE. The B.Ed College aims at developing students as ideal teachers giving equal emphasis on theory and practical. It also serves as training centre for teachers required for GPS.
निदेशक-संदेश
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरवे नमः ।।
किसी भी देश अथवा राज्य का उत्थान वहां की शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर करता है। शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की धुरी है- शिक्षक। शिक्षा ऐसी प्रक्रिया है जो देश, काल एवं परिस्थितियों के आधार पर प्रभावित होती है। इस गतिशील प्रक्रिया का सम्बन्ध व्यक्ति, समाज व राष्ट्र से है और इनका निर्माता शिक्षका को माना जाता हैं। राष्ट्र की चहुँमुखी विकास में एक शिक्षक की अहम् भूमिका है। संस्थान के द्वारा संचालित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक तौर पर गुणवतापूर्ण प्रशिक्षित शिक्षक तैयार करना है।
मैं व्यक्तिगत रूप से पूर्णतः आशान्वित हूँ कि संस्थान द्वारा संचालित यह शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम भावी शिक्षकों के व्यावहारिक आयामों को प्रभावी बनाने के साथ-साथ भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में अतुलनीय सहयोग करेगा।
डॉ. बलवन्त सिंह चिराना
निदेशक
SR No | Document Name | View |
---|---|---|
1 | Prospects | View Doc |